12/7/09

स्वाइन फलू में भी नंबर वन गुजरात

गुजरात कई क्षेत्रमे भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले आगे है| पर  जान लेवा बीमारी  स्वाइन फलू के कारण मरने वाले लोगो मे प्रतिशत के मामले में भी गुजरात आगे है| स्वाइन फलू देखा जाये तो सभी राज्यों को उसने अपनी चपेट में ले रखा है| गुजरात, कर्णाटक, आँध्रप्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र और दिल्ही इत्यादी राज्यों में स्वाइन फलू के रोगियों में से उपचार के दौरान दम तोड़ने वालो के प्रतिशत में अब भी गुजरात देशमे पहले स्थान पे है| १२ नवम्बर कि स्थिति के अनुसार राज्य में स्वाइन फलू के रोगियों में मौत का प्रतिशत १६.४३ प्रतिशत था , १५ नवम्बर के अनुसार राज्य में २९९ रोगियों और ४५ मृतक के साथ मौत का प्रतिशत १७ फीसदी था| सर्दियों के दिनोमे  इनमे इजाफा हुआ है|दिन-प्रतिदिन स्वाईन फ्लू के दर्डियो में बढ़ोतरी हो रही है |विश्व आरोग्य संस्था (हू)ने पहेलेही जो दहेसत बताई थी वह सच हो रही है|  अभी भी राज्य में इसके नए रोगी मिल रहे है|राज्य सर्कार को इसके बारे में गंभीरता से लेना पड़ेगा| वरना यह बीमारी रोंद्र स्वरुप लेगी| तब उसको काबू में लेना बहोत मुश्किल हो जायेगा|

No comments: