11/16/09

रोजगारी के अभाव में स्थानान्तरण

       गुजरात कई क्षेत्र में आगे है| पर अभी भी कई कई इलाके बिछड़े हुए है| कच्छ जिल्ले के रापर व भचाऊ तहसील के गाँवो से लोग रोजगारी के लिए दूसरी जगह स्थानान्तर कर रहे है| इन तहसीलों के करीब एक हजार परिवार रोजगार की तलाश में निकले है| इन लोगो में ज्यादातर लोग मुस्लिम , देविपुजक , भील , पारकरा कोली , वागड़ के कोली इत्यादि समुदाय के लोग शामिल है | ताजुब की बात यह है कि इस गाँवो में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गेरेंटी  के अंतर्गत जॉब कार्ड भी नहीं मिला | रापर तहशील के बालासर के कुल ८५८ परिवारों में से ३७८ परिवार स्थानान्तरण कर गए है | फतेहगढ़ से ७७१ में से १७९ , गागोदर में ८६६ में से २६८ , रापर ९६६ में से २२६ रामावाव में ३७८ में से १४४ परिवार रोजगारी के अभाव  में स्थानान्तरण कर गये है | रोजगारी पाने की चाहत से इस बार इन गाँवो के करीब अस्सी फिसदी लोगो के स्थानान्तरण करने की आशंका है | राज्य सरकार को इस के बारे में सोचना चाहिये| और वह लोग  स्थानान्तर न करें  इसके लिए उन लोगो को गाँव में ही रोजगार  मिले  ऐसा प्रबंध करना चाहिये|


 भरत  गांगाणी
गूजरात विद्यापीठ -अहमदाबाद

     


 

No comments: